REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

SBI PO जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर, मार्केटिंग पेपर

आज यहाँ पर SBI PO के लिए ऑनलाइन पेपर कंप्यूटर मार्केटिंग व जनरल अवेयरनेस का दिया जा रहा है उम्मीद है की आपकी सहायता होगी |


Examination Remaining Time

Minutes Seconds
प्रश्न 1. वित्तीय क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले शब्द NBFC का पूरा नाम क्या है ?
1.New Banking Finance Company
2.Non Branch Finance Branch Company
3.National Banking & Finance Company
4.New Business Finance & Credit
5. कोई नहीं

प्रश्न 2. बहुत बार हम SDR शब्द पढते है वित्तीय समाचार पत्रों में यह किस संस्था से सम्बंधित है ?
1.Reserve Bank
2.World Bank
3.IMF
4.Asian Development Bank
5. कोई नहीं

प्रश्न 3. चेक गणराज्य ने डेविस कप 2012 का फाइनल मुकाबला किसको हराकर जीता ?
1. रूस
2. स्पेन
3. भारत
4. दक्षिण कोरिया
5. चीन

प्रश्न 4. एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा व्यतिगत स्कोर किस खिलाडी का है ?
1. सईद अनवर (पाकिस्तान)
2. वीरेंदर सहवाग (भारत)
3. सचिन तेंदुलकर (भारत)
4. रिक्की पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
5. ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज)

प्रश्न 5. ईरानी ट्राफी किस ने जीती ?
1. शेष भारत
2. मुंबई
3. सौराष्ट्र
4. राजस्थान
5. उत्तरप्रदेश

प्रश्न 6. गवादर बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
1. चीन
2. ईरान
3. पाकिस्तान
4. भारत
5. श्री लंका

प्रश्न 7. लाइफ ऑफ़ पाई किस के द्वारा लिखित पुस्तक है ?
1. अरुंधती रॉय
2. रोबिन शर्मा
3. चेतन भगत
4. यान मार्टेल
5. कोई नहीं

प्रश्न 8. विश्व आर्थिक मंच की 2013 की बैठक कहाँ पर हुई ?
1. मुंबई
2. एंट्वेर्प
3. दावोस
4. बीजिंग
5. कोई नहीं

प्रश्न 9. कुलन्देइ फ्रांसिस को कौनसा पुरस्कार मिला ?
1. पदम् भूषण
2. पदम् विभूषण
3. रेमन मेगसेसे
4. पदम् श्री
5. भारत रत्न

प्रश्न 10. वर्ष 2011 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया ?
1. चंद्रशेखर कम्बर
2. गुलाब कोठारी
3. अमरकांत
4. डॉ प्रतिभा रॉय
5. अरुंधती रॉय

प्रश्न 11. IRDA के अध्यक्ष कौन है ?
1. जे हरिनारायण
2. यावन्त सिन्हा
3. राजीव सिन्हा
4. राहुल खुल्लर
5. टी एस विजयन

प्रश्न 12. लीड जनरेशन का अर्थ है ?
1. विक्रय कौशल के लिए सुझाव
2. बेहतर उत्पादन के लिए सुझाव
3. जनरेट लीडर्स
4. भावी क्लाइंट के लिए संभव स्रोत
5. सभी

प्रश्न 13. विपणन का एकमात्र लक्ष्य है ?
1. विक्रय वृद्धि
2. कर्मचारीयों की संख्या बढ़ाना
3. लाभ वृद्धि
4. उत्पादन वृद्धि
5. ये सभी

प्रश्न 14. किसी सेल्स पर्सन का कार्यनिष्पादन -------- पर निर्भर होता है ?
1. अदा वेतन
2. अदा विक्रय प्रोत्साहन
3. सेल्स टीम का आकार
4. सेल्स पर्सन की क्षमता व इच्छा
5. टीम लीडर की आक्रामकता

प्रश्न 15. दक्ष विपणन शैली में आवश्यक है ?
1. उचित योजना
2. अच्छा सम्प्रेषण कौशल
3. टीम वर्क
4. उत्पादों का ज्ञान
5. ये सभी

प्रश्न 16. -------- के कारण आक्रामक विपणन जरूरी है ?
1. भूमंडलीकरण
2. बढ़ी हुई प्रतियोगिता
3. बढ़े हुये उत्पादन
4. नौकरी के बढ़े हुये अवसर
5. सभी

प्रश्न 17. The Monk Who Sold his Ferrari-------ने लिखी ?
1. सलमान रश्दी
2. रोबिन हुड
3. रोबिन शर्मा
4. रिचर्ड कोवे
5. कोई नहीं

प्रश्न 18. कॉल का अर्थ है ?
1. जोर से पुकारना
2. व्यवसायया कारोबार
3. मित्रो से मुलाकात करना
4. पुराने ग्राहकों से मुलाकात
5. भावी ग्राहकों से मुलाकात

प्रश्न 19. कन्वर्जन का अर्थ है ?
1. भावी ग्राहक से मिलना
2. पुराने ग्राहक को नयी वस्तु बेचना
3. नियोक्ता को कर्मचारी में बदलना
4. विक्रेता को क्रेता में बदलना
5. भावी क्लाइंट को क्रेता में बदलना

प्रश्न 20. विपणन की आधुनिक पद्धति में शामिल है ?
1. डिजिटल विपणन
2. टेली मार्केटिंग
3. इ कॉमर्स
4. इ मेल भेजना
5. ये सभी

प्रश्न 21. इ मार्केटिंग और ------ दोनों एक ही है ?
1. वर्चुअल मार्केटिंग
2. डिजिटल मार्केटिंग
3. रियल टाइम मार्केटिंग
4. ये सभी
5. कोई नहीं

प्रश्न 22. TCP/IP एक ------- है ?
1. इन्टरनेट
2. इंट्रानेट
3. प्रोग्राम
4. ऑफिस
5. प्रोटोकॉल

प्रश्न 23. वैल्यू एडेड सेवा का अर्थ है ?
1. सम मूल्य पर बिक्री
2. महंगे उत्पाद
3. उत्पादों की बड़ी संख्या
4. अतिरिक्त सेवा
5. कोई नहीं

प्रश्न 24. बाज़ार अनुसन्धान निम्न लिखित के लिये उपयोगी है ?
1. उचित विपणन नीति बनाने के लिये
2. विक्रय कीमत तय करने के लिये
3. सही उत्पाद पसंद करने के लिये
4. सेल्स पर्सन चुनने के लिये
5. ये सभी

प्रश्न 25. TCP / IP पैकेट किस यूटिलिटी से स्टोर किये जा सकते है ?
1. परफॉरमेंस मॉनिटर
2. DHCP सर्वर
3. NBTSTAT
4. NETSTAT
5. नेटवर्क मॉनिटर

प्रश्न 26. GUI के बारे में क्या सही है ?
1. नॉन प्रोफेशनल के कंप्यूटर उपयोग आसान बनाते है
2. आइकॉन व मेनू का उपयोग करते है जिन्हें सेलेक्ट किया जा सकता है
3. 1 व 2 दोनों
4. ये सभी
5. कोई नहीं

प्रश्न 27. एक विशेष प्रोग्राम जो बाहर के यूजर को कंपनी के गोपनीय डाटा तक पहुँचने से रोकता है ?
1. एंटीवायरस
2. एन्क्रिप्शन
3. फ़ायरवॉल
4. गेटवे
5. राऊटर

प्रश्न 28. HTTP का पूरा नाम क्या है ?
1. Hyper Text Terminal Program
2. Hyper Text Transfer Packet
3. Hyper Text Transfer Protocol
4. Hyper Transfer Text Protocol
5. ये सभी

प्रश्न 29. LAN से जुड़े कंप्यूटर -------- सकते है ?
1. तेज चल
2. धीरे इ मेल कर
3. ऑनलाइन जा
4. उपकरण व सूचना शेयर कर
5. कोई नहीं

प्रश्न 30. कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करने पर यह ------- मेनू में ऐड हो जाता है ?
1. आल प्रोग्राम्स
2. स्टार्ट प्रोग्राम्स
3. सेलेक्ट प्रोग्राम्स
4. डेस्कटॉप प्रोग्राम्स
5. कोई नहीं

प्रश्न 31. निम्न में से कौनसा प्रोटोकॉल है जो वेब इनफार्मेशन के एक्सेस के लिए जरूरी है ?
1. HTTP
2. HTML
3. XML
4. DML
5. कोई नहीं

प्रश्न 32. क्रॉस केबल से --------- को जोड़ा जा सकता है ?
1. दो कंप्यूटर
2. कंप्यूटर को हब से
3. हब को स्विच से
4. राऊटर को राऊटर से
5. कोई नहीं

प्रश्न 33. अलग को निकालो ?
1. कम्पाइलर
2. इंटरप्रेटर
3. ऑपरेटिंग सिस्टम
4. असेम्बलर
5. कोई नहीं

प्रश्न 34. नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं है ?
1. रिंग
2. स्टार
3. लाइन
4. बस
5. कोई नहीं

प्रश्न 35. कंप्यूटर में गणितीय गणना कौन करता है ?
1. CPU
2. ALU
3. MEMORY
4. 1 or 2
5. कोई नहीं

प्रश्न 36. USB का पूरा नाम ?
1. universal serial bus
2. unique serial bus
3. urgent serial bus
4. ultra serial bus
5. कोई नहीं

प्रश्न 37. ----------- सर्वर नेटवर्क यूजर के लिये फाइल स्टोर व मैनेज करता है ?
1. DNS
2. DHCP
3. DOCUMENT
4. FILE
5. WEB

प्रश्न 38. कौन सा फोल्डर तैयार हो रहे इ मेल को रखता है ?
1. Inbox
2. Outbox
3. Receive
4. Pending
5. Draft

प्रश्न 39. .docx किस फाइल का एक्सटेंशन है ?
1. EXCEL
2. WORD
3. POWER POINT
4. PAGE MAKER
5. कोई नहीं

प्रश्न 40. कौनसा एरर का एक प्रकार नहीं है ?
1. रन टाइम (रन टाइम)
2. लॉजिकल (Logical)
3. सिंटेक्स (syntax)
4. सभी
5. कोई नहीं



If you want to submit
Click Here:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger