REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

SBI PO GK कंप्यूटर मार्केटिंग का पेपर 2

ये SBI PO के लिए सामान्य ज्ञान , कंप्यूटर , मार्केटिंग के लिए दूसरा अभ्यास प्रश्न पत्र | उम्मीद है आपकी सहायता  होगी |



प्रश्न 1. CRM का पूरा नाम है  ?
1. Consumer Relationship Management
2. Customer Relationship Management
3. Channal Route Market
4. Customer Reletives Meet
5. कोई नहीं

उत्तर 2

प्रश्न 2. विज्ञापन क्यों आवश्यक है ?
1. लाभ बढ़ाने के लिए
2. विक्रय बढ़ाने के लिए
3. माल व सेवा का प्रचार करने के लिए
4. ये सभी
5. कोई नहीं

उत्तर 4

प्रश्न 3. कोल्ड कॉल विपणनकर्ता का  ---------------- है ?
1. प्रथम प्रयास
2. मध्यम प्रयास
3. शुरूआती सोच
4. अंतिम सहारा
5. कोई नहीं

उत्तर 4

प्रश्न 4. अभी खरीदो बाद में चुकाओ यह पंक्ति किस पर सटीक है ?
1. Signature Card
2. More Card
3. Debit Card  
4. Credit Card
5. Visa Card

उत्तर 4

प्रश्न 5. विज्ञापन के अधिकतम परिणाम ----------- के जरिये प्राप्त होते है ?
1. बढ़ा हुआ स्टाफ
2. घटा हुआ स्टाफ
3. अभिप्रेरित स्टाफ  
4. सभी
5. कोई नहीं

उत्तर 3

प्रश्न 6. EMI विपणन का साधन हो सकती है ?
1. यह बहुत अधिक हो  
2. यह बहुत कम हो
3. फ्लैट रेट पर हो
4. घटती बढ़ती रहे
5. विपणन का मध्यम नहीं हो सकती

उत्तर 2

प्रश्न 7. मौजूदा ग्राहकों में म्यूच्यूअल फण्ड का प्रचार ----------- से किया जाता है ?
1. दबाव
2. बाहरी विपणन  
3. आंतरिक विपणन
4. रोड शो  
5. क्रॉस सेलिंग

उत्तर 5

प्रश्न 8. ----------- के बीच म्यूच्यूअल फण्ड निवेशो का प्रभावी ढंग से प्रचार किया जा सकता है ?
1. केवल व्यवसायी
2. केवल कंपनी
3. केवल बैंक कर्मचारी
4. केवल वेतनभोगी
5. सभी

उत्तर 4

प्रश्न 9. बिक्री प्रक्रिया ---------------- के साथ आरम्भ हो जाती है ?
1. सेल क्लोज़र
2. लोड जेनरेटर
3. लीड जनरेसन
4. सेल्स मीट
5. ग्राहक पहचान

उत्तर 3

प्रश्न 10. कस्टमाइजेसन का अर्थ है ?
1. ग्राहक के व्यक्तिगत खाते
2. माल बेचने वाले ग्राहक
3. प्रतेक ग्राहक के लिए विशेष उत्पाद
4. बेहतर ध्यान
5. सभी

उत्तर 3

प्रश्न 11. कौनसा बैंक विपणन का साधन नहीं है ?
1. इन्टरनेट
2. संतुष्ट ग्राहक
3. मोबाइल बैंकिंग
4. टेली मार्केटिंग
5. कोई नहीं

उत्तर 4

प्रश्न 12 गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
1 ALU
2 कण्ट्रोल यूनिट
3 डिस्क यूनिट
4 मॉडेम
5 कोई नहीं

उत्तर 1

प्रश्न 13 किसी डॉक्यूमेंट की ------------ का अर्थ है की फाइल किसी दुसरे कंप्यूटर से आपके कंप्यूटर में ट्रान्सफर हो जाती है |
1 अपलोडिंग
2 रियली सिंपल सिंडिकेशन
3 एक्ससिंग
4 डाउनलोडिंग
5 अपग्रेडिंग

उत्तर 4

प्रश्न 14 जब कम्पूटर का प्रयोग करते हुए इन्टरनेट पर दो लोगो के बीच रियल टाइम टेलीफोन कॉल की जाती है  तो उसे ---------कहते है |
1 चैट सेशन
2 इ-मेल
3 इंस्टेंट मेसेज
4 इन्टरनेट टेलीफोनी
5 कोई नहीं

उत्तर 4

प्रश्न 15 URL क्या होता है ?
1 कंप्यूटर का एड्रेस
2 कंप्यूटर का प्रोग्राम
3 हार्डवेयर का एक टुकड़ा
4 वर्ल्ड वाइड वेब पर डॉक्यूमेंट या पेज का एड्रेस
5 इनमे से कोई नहीं

उत्तर 4

प्रश्न 16 इन्टरनेट एक्सेस के जिस तरीके में एक फ़ोन लाइन की जरूरत होती है लेकिन डायल उप से तेज एक्सेस स्पीड मिलती है उसे ---------- कनेक्शन कहते है ?
1 केबल एक्सेस
2 सेटेलाइट एक्सेस
3 फाइबर ऑप्टिक सेवा
4 डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL)
5 मॉडेम

उत्तर 4

प्रश्न 17 निम्न लिखित में से कौनसा इ-मेल का भाग नहीं हो सकता है ?
1 Period (.)
2 At Sign (@)
3 Space ( )
4 Underscore (-)
5 इनमे से कोई नहीं

उत्तर 3

प्रश्न 18 ---------- प्रोग्राम वह होता है जो चलने के लिए तैयार होता है और इसमें किसी तरह ऑल्टरेसन नहीं करना होता ?
1 इंटरप्रेटर
2 हाई लेवल
3 कम्पाइलर
4 कोबोल
5 एक्जेक्युटेबल

उत्तर 5

प्रश्न 19 इ-मेल कहा प्राप्त होती है ?
1 इनबॉक्स
2 आउटबॉक्स
3 ड्राफ्ट
4 कंपोज़ मेल
5 कोई नहीं

उत्तर 1

प्रश्न 20 उन एप्लीकेशन को क्या नाम दिया जाता है जिनमे टेक्स्ट , ध्वनी,  ग्राफ़िक्स , मोशन , विडियो का मिश्रण होता है ?

1 मोशनवेयर
2 एनिग्राफिक्स
3 विडियोस्केप्स
4 मल्टीमीडिया
5 मैक्सोमीडिया

उत्तर  4

प्रश्न 21 MS Access का फाइल एक्सटेंसन निम्न में से कौन सा है ?
1 doc
2 xls
3 ppt
4 mdb
5 xlsx

उत्तर 4

प्रश्न 22 किसी भी वेब साइट का पहला पेज कौनसा होता है ?
1 वेलकम पेज
2 होम पेज
3 लिस्ट पेज
4 या तो 1 या 2
5 कोई नहीं

उत्तर 2

प्रश्न 23 रन (run ) विंडो खोलने के लिए शार्ट कट है ?
1 windows + S
2 windows + L
3 windows
4 Windows + D
5 Windows + R

उत्तर 5

प्रश्न 24 switch व bridge OSI मॉडल की कौन सी लेयर पर काम करते है ?

1 Physical layer
2 Application layer
3 Data Link Layer
4 Network Layer
5 All of these

उत्तर 3

प्रश्न 25 Bar Code Reader एक प्रकार का --------- है
1 ऑपरेटिंग सिस्टम
2 कंप्यूटर
3 स्कैनर
4 आउटपुट डिवाइस
5 या तो 2 या 3

उत्तर 3

प्रश्न 26 अभी हाल ही में डेविड केमरून भारत दौरे पर आये थे वो किस देश के प्रधान मंत्री है ?
1 रूस
2 जापान
3 फ़्रांस
4 इंग्लैंड
5 कनाडा

उत्तर 4

प्रश्न 27 पाकिस्तान ने ग्वादर बंदरगाह का सञ्चालन किस देश को सौंपा है ?
1 भारत
2 अमेरिका
3 जापान
4 चीन
5 उत्तर कोरिया

उत्तर 4

प्रश्न 28 भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग किस राज्य में बनी/ बन रही है  ?
1 राजस्थान
2 असम
3 बिहार
4 जम्मू कश्मीर
5 सिक्किम

उत्तर 4

प्रश्न 29 भारत की बगलिहार परियोजा का कौनसा देश विरोध कर रहा है ?
1 बांग्लादेश
2 भूटान
3 नेपाल
4 पाकिस्तान
5 म्यामांर

उत्तर 4

प्रश्न 30 अभी हाल ही में भारत की कौनसी मिसाइल का सफल परीक्षण नहीं हुआ ?
1 अग्नि
2 लक्ष्य
3 निर्भय
4 ब्रम्होस
5 k-15

उत्तर 3

प्रश्न 31 सुप्रीम कोर्ट ने किस देश के राजनयिक के भारत छोड़ने पर रोक लगाई ?
1 जापान
2 पकिस्तान
3 इटली
4 बांग्लादेश
5 कोई नहीं

उत्तर 3

प्रश्न 32 वितमंत्री ने महिला सुरक्षा से सम्बंधित कौनसा फण्ड बनाने की बात बजट में कही थी ?
1 महिला फण्ड
2 सोनिया फण्ड
3 लक्ष्मी बाई फण्ड
4 दामिनी फण्ड
5 निर्भय फण्ड

उत्तर 5

प्रश्न 33 विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने आईकिया को भारत में निवेश की मंजूरी दे दी यह किस देश की कंपनी है
1 अमेरिका
2 जापान
3 स्वीडन
4 ऑस्ट्रेलिया
5 डेनमार्क

उत्तर 3

प्रश्न 34 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 6 की टाइटल स्पोंसरशिप कौनसी कंपनी है ?
1 DLF
2 COCA COLA
3 HERO
4 MARUTI
5 PEPSI

उत्तर 5

प्रश्न 35 काकरापार परमाणु संयत्र किस राज्य में है ?
1 राजस्थान
2 गुजरात
3 उत्तर प्रदेश
4 कर्णाटक
5 केरल

उत्तर 2

प्रश्न 36 बिहार के राज्यपाल कौन है ?
1 देवानंद कुंवर
2 निखिल कुमार
3 डी वाय पाटिल
4 शिवराज पाटिल
5 कोई नहीं

उत्तर 3

प्रश्न 37 21वां आसियान सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
1 ईरान
2 नेपाल
3 कम्बोडिया
4 फिजी
5 थाईलैंड

उत्तर 3

प्रश्न 38 वर्ष 2010 का इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया ?
1 गुलजार
2 इला भट्ट
3 दलाई लामा
4 जोनसन सरलीफ
5 लूला डी सिल्वा

उत्तर 5

प्रश्न 39 पंच परमेश्वर योजना किस राज्य द्वारा लागु की गयी है ?
1 उत्तर प्रदेश
2 मध्य प्रदेश
3 राजस्थान
4 बिहार
5 कोई नहीं

उत्त्र 2

प्रश्न 40 जॉन केरी किस देश के विदेश मंत्री है ?
1 जापान
2 इंग्लैंड
3 स्पेन
4 अमेरिका
5 फ़्रांस

उत्तर 4


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger