REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

मुख्य जानकारी |


इस कॉलम में कुछ मुख्य समाचार दिए जा रहे है | जो शयद आगामी परीक्षा में पूछे जा सकते है | उम्मीद है इनसे आपको मदद मिलेगी | 


सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की अधिकृत पूंजी 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव आज मंजूर किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज बताया कि नाबार्ड की अधिकृत पूंजी बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को आज मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।
नाबार्ड की अधिकृत पूंजी बढ़ाने का उद्देश्य वित्तीय संस्थान को अपने परिचालन का दायरा बढ़ाने में मदद करना है। सरकार ने नाबार्ड में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पदों को एक करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया है।

 इन बदलावों के बाद नाबार्ड नए ऋण उत्पादों को पेश करने, नए संबंध बनाने और नए ग्राहक बनाने में समर्थ होगा। नाबार्ड कानून, 1981 में संशोधन के जरिये इन बदलावों को लागू किया जाएगा। कानून में बदलाव हो जाने पर नाबार्ड अल्पकालिक ऋण का कारोबार भी कर सकेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को अमेरिका का गृह मंत्री बनाया |

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5 फीसदी रह जाने का अनुमान जताया है, जो पिछले एक दशक में सबसे निचला स्तर है|

सरकार 7,000 करोड़ रुपये की दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) का पूरी तरह से कायाकल्प करने के लिए विश्व बैंक से सहयोग उपलब्ध कराने की मांग करेगी।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में सरकार की 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री आज शेयर बाजारों में शुरू हो गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger