REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

मुख्य जानकारी |

आज फिर से कुछ मुख्य जानकारी के साथ हाजिर है |


मोहन परासरन को भारत का सॉलिसिटर जनरल  नियुक्त किया गया.

दूसरा विश्व रेडियो दिवस सम्पूर्ण विश्व में 13 फरवरी 2013 को मनाया गया. प्रथम विश्व रेडियो दिवस वर्ष 2012 को मनाया गया था. यूनेस्को ने वर्ष 2011 में ही विश्व-स्तर पर रेडियो दिवस मनाने का निर्णय लिया. 13 फरवरी का दिन विश्व रेडियो दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फरवरी 1946 से ही संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) द्वारा रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी.

उत्तर कोरिया ने नार्थ हेंम्योंग प्रांत स्थित पंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल में तीसरा परमाणु परीक्षण 12 फरवरी 2013 को किया. इससे पहले उत्तर कोरिया ने वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में भी परमाणु परीक्षण किया था.


भारत के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव  = अरविंद मायाराम 
 एफआईपीबी =  विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड 
 फॉसिल इंक, फ्रांस की फैशन ब्रांड प्रॉमॉद, क्रॉकरी बनाने वाली ली क्रुसेट और खेलकूद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डेकाथलॉन . 
 स्वीडिश कंपनी आइकिया, ब्रिटिश फुटवीयर पेवर्स इंग्लैंड, अमेरिका की लक्जरी वस्त्र कंपनी ब्रुक ब्रदर्स और इटली की आभूषण निर्माता दैमियानी.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger