REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

गुरुवार, 16 मई 2013

राजस्थान सामान्य ज्ञान (पटवारी विशेष श्रंखला ) 3

राजस्थान पटवारी विशेष श्रंखला भाग 3 में कुछ अन्य प्रश्न

1 पूर्व राजस्थान में कितनी रियासतों को शामिल किया गया था : 9

2 मत्स्य संघ का निर्माण किया गया था : 18 मार्च 1948

3 मत्स्य संघ में किनको शामिल किया गया था : अलवर , भरतपुर, धौलपुर , करौली

4 राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण कहलाता है : मत्स्य संघ

5 वृहत राजस्थान का निर्माण : 30 मार्च 1949

6 राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया : 26 जनवरी 1950

7 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान के राज्य पाल किसको बनाया गया : गुरु मुख निहाल सिंह

8 राजस्थान में भैलो का कुम्भ मेला किसको कहाँ जाता है : वेणेश्वर मेला

9 मीणा जाती के मुखिया को क्या कहा जाता है : पटेल

10 फाई रे फाई रे किस जनजाति का रनघोष है : भील

11 कान्हड दे प्रबंध के रचियता : पद्मनाभ

12 तिमनिया नामक आभूषण पहना जाता है : गले में

13 कपिल मुनि का मेला कहाँ लगता है : कोलायत (बीकानेर )

14 प्रसिद्ध दुर्ग सिवाना कहाँ है : बाड़मेर

15 राजस्थान के जिले जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है : बांसवाडा , डूंगरपुर

16 राजस्थान की वह कौन सी जाती है जो विभिन्न जातियों के वंश क्रम को अपनी बहियों में सुरक्षित रखते है : भाट

17 राजस्थान का चंद्रशेखर शेखर आजाद : जोरावरसिंह बारहट

18 टाबरां री बातां के लेखक / लेखिका : लक्ष्मी कुमारी चुडावत

19 राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड : पाबूजी

20 रावन हत्था क्या है : वाद्य यंत्र



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger